पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

ऑनलाइन

आवेदन करने का आसान तरीका

भारत सरकार 13 फरवरी 2024 को पीएम सूर्य घर योजना शुरू किया है। जो इसका उद्देश्य देश के एक करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 13 फरवरी 2024 से शुरू हो चुका है।

उषा इंटरप्राइजेज
भारत सरकार से Empanel VendOr है जो PM Surya Ghar Yojana का लाभ प्रदान कराता है।

उषा इंटरप्राइजेज भारत सरकार से Empanel Vendor है जो आप अपने घरों या व्यवसाय स्थलों के छत पर सौर पैनल लगवाना चाहते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित तरीकों से आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जो निम्न है:-

उषा इंटरप्राइजेज भारत सरकार से Empanel Vendor
से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित तरीकों का पालन करें।

STEP-01

निम्नलिखित तरीको से उषा इंटरप्राइजेज के पीएम सूर्य घर योजना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।

सबसे पहले आपको भारत सरकार का आधाकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाना है।

टॉप के टास्क बार में 6ठा ऑप्शन login सेक्सन में Conusumer loging सेक्सन में क्लिक करना है।

उसके बाद Registration वाला Section में दिए गए कॉलम भरें

(i) अपना State का नाम लिखें।
(ii) अपना District का नाम लिखें।
(iii) अपना Electricity Distribution Company / Utility का नाम लिखें।
(iv) अपना रजिस्टर्ड Consumer Account Number लिखें।
(v) Human Check कैप्चा लिखें उसके बाद Next वाला ऑप्सन क्लिक करें।

विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें।

Scroll to Top